मुंबई और कोलकाता से ज्यादा हरा-भरा है दिल्ली, फॉरेस्ट कवर को लेकर सामने आई रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मेट्रो शहरों में हरियाली कम ही दिखती है। हालिया एक सर्वे में सामने आया है कि मुंबई और कोलकाता के मुकाबले दिल्ली में ज्यादा हरियाली है। मुंबई में 110.70 वर्ग किलोमीटर फॉरेस्ट कवर तो कोलकाता में महज 177 वर्ग किलोमीटर फॉरेस्ट कवर है। वहीं दिल्ली में 194.24 वर्ग किलोमीटर फॉरेस्ट कवर है। बंगलूरू में 89.2 वर्ग किलोमीटर, हैदराबाद में 81.81 वर्ग किलोमीटर, अहमदाबाद में 9.41 वर्ग किलोमीटर, चेन्नई में 89.02 वर्ग किलोमीटर फॉरेस्ट कवर है।