x

डेल्टा-बीटा जिस स्तर पर 100 दिन में पहुंचे थे, ओमिक्रॉन 10 दिन में पहुंचा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Washington Post

न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन कोरोनावायरस वैरिएंट के पांच मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पहले अमेरिका में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला कोलोराडो में सामने आया था। ओमिक्रॉन 29 देशों में 373 लोगों में मिला। जिनमें सर्वाधिक 183 दक्षिण अफ्रीका के हैं। यहां बीटा वैरिएंट 50% तो डेल्टा को 75% मामलों के लिए 100 दिन लगे थे, लेकिन ओमिक्रॉन महज 10 दिन में 80% मामलों में मिलने लगा है।