x

देश के 7 प्रमुख शहरों में बड़े और महंगे मकानों की मांग बढ़ी, किफायती मकानों की मांग घटी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Amar Ujala

तीसरी तिमाही में देश के 7 प्रमुख शहरों में 40 लाख से 80 लाख रुपये कीमत तक के मकानों की हिस्सेदारी बढ़कर 41% और 80 लाख से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत तक के मकानों की हिस्सेदारी 25% रही। कुल बिक्री में किफायती मकानों की मांग घटकर 24% रही। वहीं एनारॉक समूह के चेयरमैन के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम कल्चर की वजह से बड़े और महंगे मकानों की मांग बढ़ी है।