सीआरपीएफ के डीजी ने दी जानकारी, 2020 में रियाज नायकू समेत 215 आतंकी हुए ढेर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
सीआरपीएफ के डीजी ने बताया कि 2020 में रियाज नायकू समेत कुल 215 आतंकी मारे गए। बकौल डॉ. ए.पी. माहेश्वरी, 'हम कोबरा फोर्स की नक्सल विरोधी विंग में महिला योद्धाओं को शामिल कर रहे हैं। हमने यूएवी, ट्रैकर्स, असॉल्ट राइफलों को शामिल किया। हमने साइबर सिक्योरिटी कर्मियों के रूप में शारीरिक अक्षम लोगों को मौका दिया। इसका उद्देश्य यह है कि वे गरिमा बनाए रखते हुए अहम योगदान दे सकें।'
