अमेरिका में दीपावली पर मिलेगी सरकारी छुट्टी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
अमेरिका के न्यूयॉर्क की असेम्बली में दीपावली और चंद्र नववर्ष को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए एक विधेयक पारित होने की उम्मीद है। साथ ही न्यूयॉर्क में इन त्योहारों पर औपचारिक अवकाश घोषित होने के कई विधायकों के वर्षों से जारी प्रयास सफल हो जाएंगे। असेम्बली के स्पीकर कार्ल हेस्टी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क की समृद्ध एवं विविध संस्कृति को मान्यता देना महत्वपूर्ण है।
