वजन अधिक रहने के चलते पायलट को अपने दोस्त को देनी पड़ी अंतरिक्ष यान में मिली सीट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका में एक पायलट कायली हिप्पाचेन ने पिछले साल स्पेसएक्स के पर्यटकों को ले जाने वाले अंतरिक्ष यान में मिली सीट अपने एक दोस्त को दी। दरअसल, वजन अधिक रहने के चलते वह इस मौके का फायदा उठाने से चूक गए। स्पेसएक्स के वजन की सीमा 113 किलोग्राम की है। लेकिन उनका वजन ज्यादा था। इसके बाद उन्होंने अपने स्कूल के दोस्त क्रिस सेमब्रोस्की को अपनी वह सीट दे दी।