बढ़ती महंगाई के चलते बच्चे पैदा करने से बच रहे हैं चीनी और जापानी लोग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India Times
महंगाई दुनिया की इन दो बड़ी इकोनॉमी के लिए चिंता का कारण बनी। दुनिया की नंबर दो इकोनॉमी चीन और नंबर तीन इकॉनमी जापान का बर्थ रेट लगातार गिर रहा है। आलम यह है कि चीन और जापान में खाना भारत से 150% ज्यादा महंगा है। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो कुशीदा ने हाल ही में चिंता जताई है कि घटते बर्थ रेट की वजह से जापान बिखरने की कगार पर है।
