भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोधपुर में ठेला पलटा, गर्म तेल से झुलसा दुकानदार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारत बंद के दौरान राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों की करतूत से एक दुकानदार बुरी तरह झुलस गया। दरअसल, बालेसर क्षेत्र के सोमेसर गांव में कुछ प्रदर्शनकारी जबरन दुकान बंद करा रहे थे। तभी बाजार में पकौड़े का ठेला लगाए लादूराम से उन्होंने ठेला हटाने को कहा। लादूराम के मना करने पर प्रदर्शनकारियों ने ठेला पलट दिया, जिससे कढ़ाई का खौलता तेल उनके पैर में गिर गया और वह झुलस गए।