तुर्की-ईरान के बॉर्डर पर आया 5.7 की तीव्रता का भूकंप, 7 की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
तुर्की-ईरान के बॉर्डर पर आज भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप में 7 लोगों की मौत हो गई। EMSC के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.7 रही। राहत एवम् बचाव कार्य जारी है। थोड़े दिन पहले Papua New Guinea में भूकंप 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। बता दें भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन के चलते भूकंप के झटके महसूस होते हैं।
