उत्तरी कैलिफोर्निया में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता 6.4 मापी गई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Mywabashvalley
उत्तरी कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई। ग्रामीण क्षेत्र फेरनडेल के पास भूकंप आया जो सैन फ्रांसिस्को के उत्तर-पश्चिम में करीब 345 किलोमीटर दूर और प्रशांत तट के करीब है। 70,000 घरों की बिजली काटी गई। इस दौरान कुछ इमारतों और एक सड़क को नुकसान पहुंचा। दो लोग घायल हुए। फोर्टुना शहर में, कुछ स्टोरफ्रंट खिड़कियां टूटीं। हम्बोल्ट काउंटी में व्यापक नुकसान हुआ।
