सेंट्रल चिली के तट के पास भूकंप के जोरदार झटके, 6.2 तीव्रता के साथ कांपी धरती, कई इलाको में बिजली गुल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
सेंट्रल चिली के तट के पास बुधवार रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार भूकंप की 6.2 थी. भूकंप की तीव्रता तेज होने की वजह से धरती जोर से कांपने लगी और लोग डर कर घरों का निकलकर भागने लगे. ताकि लोगों की जन बच सके. रात का समय होने की वजह से लोग अपने घरों में थे.