रायपुर के कई ठिकानों में आज ईडी ने छापा मारा, आईएएस पी अंबलगन के घर छानबीन जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
रायपुर के कई ठिकानों में आज ईडी ने छापा मारा। आईएएस पी अंबलगन के घर में और अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत शंकर नगर के कुछ बंगलों में छापेमारी जारी है। उनके रायपुर और भिलाई स्थित घरों में भी छापेमारी जारी है। पी अंबलगन अभी पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इनकी पत्नी अलरमई मंगई डी भी आईएएस हैं। वहीं, पूर्व विधायक और वर्तमान में एक बोर्ड के अध्यक्ष के घर पर भी कार्रवाई जारी है।
