देश भर में आज मनाई जाएगी ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
देश भर में आज ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती मनाई जाएगी। एक माह चले रमजान माह के बाद सोमवार को आखिर ईद का चांद नजर आ गया। इसके साथ ही नमाज-ए-तरावीह का आखिरी दौर मुकम्मल हुआ। चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में शुरू हुई तरावीह की विशेष नमाज संपन्न हुई। लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह में आज सुबह 10 बजे सबसे बड़ी जमात से ईद की नमाज अदा होगी।