समुद्र में डूबा 'जिन तियान', 8 लोगों की मौत, 14 बचाए गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the statesman
बुधवार को जापान के नागासाकी प्रान्त से दूर पूर्वी चीन सागर में 6551 टन वजनी मालवाहक जहाज 'जिन तियान' डूबने से चालक दल के 8 सदस्यों की मौत हुई। इस जहाज में 22 लोग सवार थे, इन लोगों में से 14 लोग चीन के थे जबकि अन्य आठ लोग म्यामांर के बताए जा रहे हैं। बता दें, यह जहाज लकड़ी लेकर मलेशिया से दक्षिण कोरिया के इंचियोन जा रहा था।