खुलासा: मस्क के जुड़वां बच्चों को उनकी कर्मचारी ने दिया जन्म, अब कुल 9 संतानें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
एलन मस्क को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ। अदालती दस्तावेजों से पता चला कि उनकी ब्रेन-मशीन इंटरफेस कंपनी न्यूरालिंक में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स पद पर कार्यरत शिवोन जिलिस ने अरबपति के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। बच्चे, मस्क और ग्रिम्स के सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनने से कुछ हफ्ते पहले ही नवंबर 2021 में पैदा हुए। जुड़वां बच्चों के नाम में बदलाव की उनकी याचिका के जरिए ये खुलासा हुआ।