अनंतनाग में चौथे दिन मुठभेड़ जारी; 2-3 आतंकी घिरे, सेना ड्रोन-रॉकेट लॉन्चर से कर रही बमबारी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: abplive
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ लगातार चौथे दिन जारी है। सुरक्षाबलों का कहना है कि 2-3 आतंकी कोकरनाग जंगल में छिपे हैं और उन्हें मारने के लिए ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर से बमबारी की जा रही है। एक तरफ घने जंगलों और दूसरी तरफ गहरी खाई की वजह से सुरक्षाबलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकी पहाड़ी पर एक गुफा में छिपे बैठे हैं।