चाइना की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच सिंगापुर एयरपोर्ट पर विमान के इमरजेंसी लैंडिग के बाद पैसेंजर को उतारा गया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
चाइना की विमान संख्या A320neo रविवार शाम को यात्रियों को सिंगापुर लेकर जा रही थी. लेकिन विमान के एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले ही इंजन एम् दुआं निकलता देखा गया. विमान के केबून क्रू ने पास से देखा तो इंजन में आग लगने की वजह से दुआं निकल रहा है. जिसके तुरंत बंद विमान को सिंगापुर रनवे पर इमेरजेंसी लैंडिंग करवाने के बाद यात्रियों को विमान से आनन-फानन में उतारा गया है.