x

ओलिंपिक की तैयारियों के लिए 8 राज्यों में बनाए जाएंगे एक्सीलेंस सेंटर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

खेल मंत्रालय ने 2021, 2024 और 2028 ओलिंपिक को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले लेग में मंत्रालय ने 8 राज्यों में खेलो इंडिया के तहत KISCE को तैयारी करने की अनुमति दी है। केंद्रीय खेलमंत्री किरन रिजिजू ने कहा, 'KISCE का लक्ष्य ओलिंपिक के लिए देशभर से चैम्पियन तैयार करना है। इन खेल सेंटरों के सेलेक्शन का प्रोसेस पिछले साल के अक्टूबर से शुरू हो गया था।