x

अहम खोज: मैग्नेटार में विस्फोट से रहस्य खुला, पिंड सूर्य से हो सकते हैं एक लाख गुना ज्यादा चमकदार

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Jagran

एरीज, नार्वे व स्पेन के विज्ञानियों ने तारों की दुनिया में महत्वपूर्ण खोज की। खोज मैग्नेटार के विस्फोट में हुई। जिसके मुताबिक, मैग्नेटार का द्रव्यमान 20 किलोमीटर के व्यास का है, जो पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग पांच लाख गुना अधिक हो सकता है। ऐसे 30 ही पिंड ज्ञात हैं। बता दें ये शोध अंडालूसिया शोध संस्थान के वैज्ञानिक प्रोफेसर अल्बर्टो जे कास्त्रो तिराडो के नेतृत्व में किया गया था।