PAK परफ्यूम 'ले बिरयानी विद आलू' की काल्पनिक कलाकृति हो रही वायरल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
पाकिस्तान के 'ले बिरयानी विद आलू' ब्रांड के परफ्यूम की पहली तस्वीर पाकिस्तानी पॉलिटिशियन शेरी रहमान ने ट्विटर पर शेयर की। लेकिन इस परफ्यूम से किसी तरह की खुशबू नहीं आएगी और न ही इसे कोई खरीद सकता है। दरअसल ये परफ्यूम नहीं बल्कि, पाकिस्तानी आर्टिस्ट की काल्पनिक कलाकृति है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह दिखाना चाहता है कि पाकिस्तानी लोग बिरयानी को कितना पसंद करते हैं।