वंदे भारत ट्रेन से भैंसों के टकराने के बाद मालिक पर एफआईआर दर्ज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
मुंबई से गुजरात जा रही वंदे भारत ट्रेन से भैंसों के टकराने के बाद इनके मालिक पर एफआईआर दर्ज हुई। गुजरात के मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों का झुंड ट्रेन से टकराया था। इससे इंजन के अगले हिस्से की प्लेट टूट गई थी, लेकिन ट्रेन में कोई खराबी नहीं आई थी। हादसे में दो भैसों की मौत हुई थी। घटना में ट्रेन के फ्रंट हिस्से में मामूली डेंट आया है।