फायरमैन ने तिरंगे के लिए लगाई जान की बाजी, सामने आया घटना का वीडियो
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: One India
हरियाणा के पानीपत जिले के दमकल विभाग में तैनात फायरमैन सुनील मेहला ने तिरंगे के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। शहर की एक स्पिनिंग मिल में आग लग गई थी। आग के बीच मिल के मेन गेट की छत पर तिरंगा लहरा रहा था, सुनील की नजर तिरंगे पर पड़ी। वह अपनी जान की परवाह किए बिना छत पर चढ़ गए और तिरंगा सुरक्षित तरीके से उतार लिया।
