नागपुर में पांच लोग झील में डूबे, देर रात शव बाहर निकाले गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Lokmattimes
महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार शाम एक दूसरे को बचाने की कोशिश में कम से कम पांच लोग एक झील में डूब गये। यह घटना तब हुई जब आठ लड़कों का एक ग्रुप पिकनिक मनाने हिंगना गया था। पुलिस के मुताबिक, आठ दोस्त जिल्पी झील के किनारे टहल रहे थे, तभी उनमें से कुछ लड़कों ने पानी में उतरने का फैसला किया। झील में उतरते ही पांच लड़के डूब गए।
