उत्तरी इटली में भारी बारिश के बाद आई बाढ़, 8 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: nbc news
उत्तरी इटली के एमिलिया-रोमाग्ना क्षेत्र में आई विनाशकारी बाढ़ ने आठ लोगों की जान ले ली है। भारी बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गई और लोगों को अपने घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ी है। जितनी बारिश सालभर में होती है उसकी आधी तो पिछले 36 घंटे में हुई। इटली में सालाना अमूमन 1,000 मिलीमीटर बारिश होती है। जबकि, 36 घंटों में 500 मिलीमीटर बारिश हो गई है।
