पाकिस्तान में स्थित शारदा पीठ का 72 साल बाद किया गया पूजा-अर्चना
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Twitter
विजयदशमी के मौके पर 72 साल बाद पहली बार पाकिस्तान स्थित POK में मां शारदा पीठ शक्ति स्थल पर किसी हिंदू श्रद्धालु ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की है. दरअसल यह कारनामा हॉगकॉन्ग में रहने वाली दंपत्ति केपी वेंकटरमन और उनकी पत्नी सुजाता की वजह से हुआ है. शारदा पीठ के पूजन के लिए कपल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पहले तो उन्हें रोका गया बाद में उन्हें NOC जारी हुई. बता दें कि दंपत्ति सभी पीठ के दर्शन कर चुके हैं.
