बांग्लादेश की बूढ़ीगंगा नदी में वॉटरबस पलटने से चार की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बांग्लादेश में ढाका के पास बूढ़ीगंगा नदी पर केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास एक वॉटरबस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार रात करीब 8:15 बजे हुई जब ढाका के सदरघाट से तेलघाट की ओर जा रही वॉटरबस रेत के एक टीले से टकरा गई। अग्निशमन सेवा की तीन इकाइयां और तटरक्षक बल की एक बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।