चीन में 13 जनवरी को शिखर पर होगी ताजा लहर, रोजाना आएंगे 37 लाख मामले
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
चीन में लागू जीरो कोविड नीति को हटाए जाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने अपनी रिपोर्ट में चीन में जारी ताजा लहर का पहला शिखर 13 जनवरी को आने का अनुमान लगाया है। उस दिन संक्रमण के 37 लाख मामले आ सकते हैं। इसी तरह मौत का शिखर 10 दिन बाद आएगा और एक दिन में करीब 25,000 मौतें हो सकती हैं।