स्कूल के शौचालय में छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के कोथापट्टनम में 12वीं की एक छात्रा ने सरकारी स्कूल के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, नवजात की कुछ देर बाद मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल में किसी भी शिक्षक और सहपाठी को उसकी गर्भावस्था का पता नहीं था। कक्षा में उसे पेट दर्द उठा तो वह शौचालय चली गई,इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।