Google फोटो में मिलेगा रीडिजाइन Logo और नया मैप, हुए बदलाव
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Google ने गूगल फोटो के logo और डिजाइन में बदलाव का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक Google फोटो का नया लेआउट अगले हफ्ते तक एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए रोलआउट हो जाएगा। ऐप नए UI के साथ तीन टैब स्ट्रक्चर-फोटो, सर्च और लाइब्रेरी के साथ आएगा। यहां यूजर्स की सभी फोटो और वीडियो बड़े thumbnails के साथ मौजूद रहेंगी और फोटो के बीच कम व्हाइट स्पेस नजर आएगा।