x

वो 24 'खतरनाक' फर्जी ऐप्स, जो चुरा रहे थे आपका पर्सनल डेटा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

VPN सलूशन प्रोवाइडर कंपनी VPN Pro ने अपनी एक रिपोर्ट में 24 फर्जी ऐप्स को डिवाइस से डिलीट करने की सलाह दी है। जानकारी के मुताबिक 38.2 करोड़ बार डाउनलोड हो चुके ये ऐप्स यूजर्स की जासूसी करने के साथ ही उनका डेटा चुरा लेते हैं। इनमें Puzzle Box, Virus Cleaner 2019, Turbo Power, Super Battery, Weather Forecast, Sound Recorder, Free VPN, Candy Selfie Camera समेत कई ऐप्स शामिल है।