गुजरात पुलिस ने श्रीनगर पुलिस को सौंपा महाठग किरण पटेल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Kashmir Walla
गुजरात पुलिस ने सोमवार को महाठग किरण पटेल की हिरासत श्रीनगर पुलिस को सौंप दी, ताकि उसके खिलाफ दर्ज हाई प्रोफाइल मामले की आगे की जांच की जा सके। किरण को सेंट्रल जेल श्रीनगर भेजा जाएगा। बता दें, जेड प्लस सुरक्षा कवर, एक बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी, एक पांच सितारा होटल में आधिकारिक आवास और बहुत कुछ हासिल करके धोखेबाज ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा ढांचे को चकमा दिया था।
