ज्ञानवापी सर्वे: मुस्लिम पक्ष ने सौंपी तहखानों की चाबियां, आज व्यास जी के तहखाना और गुंबद का सर्वे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
ज्ञानवापी सर्वे से जुड़े टीम ने प्रशासन से सख्ती बरतने और गोपनीयता बनाए रखने की मांग की। दूसरी तरफ, मुस्लिम पक्ष ने एएसआई को तहखानों समेत सभी चाबियां सौंपी। आज परिसर में व्यास जी के तहखाना और गुंबद का सर्वे होगा। बता दें, सर्वे 4 अगस्त से जारी है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अगर अफवाह फैलाई गई कि मस्जिद में हिंदू धर्म के प्रतीक मिले हैं तो वे पूरे सर्वे का बहिष्कार करेंगे।