ईरान एयरपोर्ट का हीट इंडेक्स 66.7 डिग्री सेल्सियस हुआ
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NDTV
ईरान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को हीट इंडेक्स 66.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। इसकी वजह बहुत अधिक तापमान और वातावरण में उमस का बहुत अधिक होना है। एक वजह फारस की खाड़ी से आने वाली गर्म हवाएं भी हैं। दरअसल, धरती बेहद गर्म थी और जब फारस की खाड़ी से उठने वाली गर्म हवा इनसे मिली तो हीट इंडेक्स बढ़ता चला गया। ये इंसानों और जानवरों के लिए असहनीय स्थिति है।