अफगानिस्तान में बस में जोरदार धमाका, अब तक पांच की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: republic world
उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका हो गया। बता दें कि इस धमाके में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। उत्तरी बल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे बल्ख में एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों की थी।