नेपाल के नुवाकोट में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 चीनी नागरिकों समेत 5 की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
नेपाल में बागमती प्रांत के नुवाकोट में बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि एयर डायनेस्टी के 9N-AJD हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना होकर स्याफ्रुबेन्सी, रसुवा के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को कैप्टन अरुण मल्ला उड़ा रहे थे। इसमें 4 चीनी नागरिक सवार थे।