पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू महिला की हत्या, पहले ब्रेस्ट काटी और फिर सिर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Police foundation
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 40 साल की हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मर्डर से पहले महिला ब्रेस्ट काटा गया और सिर धड़ से अलग किया गया। इसके बाद सिर के मांस को निकाल दिया गया। घटना सिंध प्रांत के सिंझोरो शहर की है। महिला का नाम दया भील है। हत्या की जानकारी, हिंदू समुदाय से पाकिस्तान की पहली महिला सांसद कृष्णा कुमारी ने दी है।
