Nita Ambani के इवेंट में हॉलीवुड का तड़का, फिल्म स्पाइडर मैन की एक्ट्रेस Zendaya ने साड़ी पहनकर बिखेरा जलवा,
Shortpedia
Content Team
Image Credit: tmz
नीता अंबानी ने मुंबई में एक आर्ट सेंटर का शुभारंभ किया है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई हस्तियों शिरकत किया. इवेंट के दूसरे दिन शनिवार को समारोह में हॉलीवुड स्टार्स का तड़का देखने को मिला. फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ की सुपरहिट जोड़ी टॉम हॉलैंड और जेंडाया ने एक साथ समारोह में शिरकत की.इस दौरान जेंडाया साड़ी में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आई.