बर्लिन में चकनाचूर हुआ विशाल एक्वेरियम, 1,500 मछलियों की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित रैडिसन होटल में रखा एक मशहूर एक्वेरियम टूट गया है। इस विशाल एक्वेरियम के टूटने से इसमें भरा लाखों लीटर पानी होटल और सड़क पर बहने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्वाडोम नाम के इस एक्वेरियम में करीब 2.6 लाख लीटर पानी भरा था और इसमें 1,500 मछलियां मौजूद थीं, जो घटना के बाद होटल की लॉबी में फैल गई। घटना शुक्रवार की है और इस हादसे में दो लोग चोटिल हुए हैं।