बडगाम में लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: jammu links news
बडगाम इलाके से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई। अर्शीद के पास 5 पिस्तौल, 5 मैगजीन, 50 राउंड गोलियां और दो हथगोले भी बरामद किए गए। श्रीनगर पुलिस और दो राष्ट्रीय राइफल की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर अर्शीद को लावायपुरा से गिरफ्तार किया है, हाइब्रिड आतंकी संगम बडगाम का निवासी है।
