आईएईए प्रमुख करेंगे जपोरिझिया परमाणु संयंत्र के नुकसान का आकलन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
जपोरिझिया परमाणु संयंत्र के आसपास गोलाबारी जारी है। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने संयंत्र पर दो बार गोलाबारी की। कुछ गोले रिएक्टर ईंधन व रेडियोधर्मी कचरे को जमा करने वाली इमारतों के पास गिरे। रूसी सेना ने एक सशस्त्र यूक्रेनी ड्रोन को ढेर किया। वहीं, गोलाबारी के बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रोसी संयंत्र के नुकसान का आंकलन करने के लिए निकल चुके हैं।
