ICPA ने 60% वेतन कटौती को किया खारिज, की प्रबंधन-अधिकारियों की आलोचना
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
ICPA ने एयर इंडिया द्वारा प्रस्तावित 60% वेतन कटौती को अस्वीकार कर दिया है। एयरलाइन के प्रबंधन और अधिकारियों के 'diktat' रवैये की आलोचना की है। पदाधिकारियों ने कहा, 'शुरुआत में बैठकें आशाजनक और सार्थक दिखीं, हालांकि, प्रबंधन और अधिकारियों का 'diktat' प्रकार का रवैया बातचीत की सही भावना में नहीं था। साथ ही वेतन में अनुचित कटौती का प्रस्ताव किया गया था, जिसे ICPA द्वारा खारिज कर दिया गया।'