जम्मू में हाईवे के किनारे मिला आईईडी, बम निरोधक दस्ते ने नष्ट किया
Kapil Chauhan
News Editor![ied found on the side of the highway in jammu bomb disposal squad destroyed ied found on the side of the highway in jammu bomb disposal squad destroyed](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/08/22/1692676882.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Twitter
जम्मू में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सोमवार देर रात जम्मू के नगरोटा में आईईडी बम मिला, जिसे नष्ट कटर दिया गया है। यह जानकारी एसपी राहुल चरक ने दी है।उन्होंने बताया कि हमें हाइवे के पास एक संदिग्ध सामना पड़े होने की सूचना मिली। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जांच में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस निकला। टीम ने बम को नष्ट कर दिया।