इनामी हिज्ब आतंकी की निकली IED भरी कार, परिजनों से की गई पूछताछ
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में विस्फोटकों से भरी कार के मालिक का पता लगा लिया है। इसका मालिक तीन लाख का इनामी हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी हिदायतुल्ला मलिक है। फिलहाल, उसे पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलवामा पुलिस ने आज हिदायतुल्ला के परिजनों को भी थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की। फिलहाल हिदातुल्ला की पूरी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।