वो देश जहां एक भी एटीएम नहीं, सिम कार्ड तक लेना है मुश्किल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
1993 में इथियोपिया से आजाद हुआ इरीट्रिया आज भी पिछड़ा देश है। आलम ये है कि यहां एक भी एटीएम नहीं है। महीने में बैंक से 23,500 रुपए से अधिक नहीं निकाल सकते। सिम भी मुश्किल से मिलती है। सरकार की मर्जी के टीवी चैनल चलते हैं। सोशल मीडिया को लेकर सख्त नियम हैं। यहां के राष्ट्रपति इसायास अफेवेर्की ने दूसरी पार्टियां बनाने पर बैन लगा रखा है। यहीं नहीं मीडिया भी स्वतंत्र नहीं है।
