राजकोट में विवाहिता ने पुलिस थाने में आत्महत्या की, शौचालय में फांसी लगाई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ahmedabad mirror
गुजरात के राजकोट शहर में सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक 20 वर्षीय विवाहिता ने रविवार को पुलिस थाने में आत्महत्या की। महिला इससे पहले थाने में बयान दर्ज कराने आई थी। जोन-1 के डीसीपी प्रवीण कुमार मीणा ने बताया कि नयना को अजी बांध पुलिस स्टेशन ने किसी अपराध के संबंध में बयान दर्ज करने बुलाया था। रविवार सुबह वह फ्रेश होने शौचालय गई और वहीं फांसी लगा ली।
