RDX नहीं, बैग में था समुद्री शंख, हलकान हुईं सुरक्षा एजेंसियां
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
कल सुबह 3 बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बरामद हुए जिस बैग में RDX होने का दावा हुआ था, दरअसल, उसमें समुद्री शंख था ना कि RDX, समुद्री शंख हरियाणा निवासी एक युवक का था। जो अपने 3 दोस्तों संग यात्रा कर रहा था और गलती से वो बैग छूट गया, जिसमें समुद्री शंख, चॉकलेट, लैपटॉप का चार्जर, काजू, मिठाई और कपड़े थे। पुलिस ने युवक को क्लीन चिट दी।
