भारतीय सेना को आज मिलेंगे 314 युवा अधिकारी, आईएमए में पासिंग आउट परेड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड होगी। सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी लेंगे। 344 कैडेट भारतीय सेना और अन्य देशों की सेना में बतौर अफसर शामिल होंगे। इनमें से 314 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। दस साल में यह पहली बार है, जब अफगानिस्तान का कोई कैडेट परेड में नहीं दिखेगा।