मैक्सिको से लौटे युवकों ने सुनाई आपबीती, मिली थी अजीबोगरीब यातनाएं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Social Media
जिन 311 भारतीयों को शुक्रवार को मैक्सिकन इमीग्रेशन अथॉरिटीज ने भारत वापस भेजा है। उन्होंने अपने सफर की दास्तां सुनाई, जो काफी भयावह है। इन लोगों के मुताबिक, जब इन्हें अमेरिका बॉर्डर क्रॉस करते हुए पकड़ा गया तो इन्हें काफी यातनाएं दी गईं। जैसे भूख, जहरीले सांप, घने जंगल और यहां तक कि प्यास लगने पर पीने के लिए शर्ट से निचोड़ा हुआ पसीना इनको मिली यातनाओं का हिस्सा रहे।
