भारतीय नौसेना ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the august
आज हाल ही में इंडियन नेवी ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। पश्चिमी तट पर तैनात लड़ाकू युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से इस सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल को दागा गया था। वहीं मिसाइल ने भी अचूक निशाना साधा। नौसेना के सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइल का समुद्र से समुद्र में मार करने वाली है। परीक्षण के दौरान इसने अधिकतम दूरी पर जाकर लक्षित पोत पर सटीक वार किया।
