भारत की आबादी अगले 12 सालों में होगी 152 करोड़ के पार, लिंगानुपात में होगा सुधार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारत की कुल जनसंख्या आगामी 12 सालों में 152.2 करोड़ पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा महिला-पुरुष लिंगानुपात भी बढ़कर 952 हो जाएगा। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की ओर से सोमवार को जारी की गई 'भारत में महिला और पुरुष 2023' रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2036 तक भारत की आबादी बढ़कर 152.2 करोड़ पर पहुंचने की संभावना है। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 2011 के 48.5 से बढ़कर 48.8 प्रतिशत हो जाएगा।